वास्तुदोष दूर करने के लिए कपूर के ये उपाय हैं बेहद असरदार, आजमाकर देखें
एक ओर घर का सही वास्तु जहां भाग्य वद्धि में सहायक माना जाता है, वहीं वास्तु में दोष होने पर घर के सभी लोगों को आए दिन दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है। तरक्की में बाधाएं आती हैं और घर में दरिद्रता पांव पसारने लग जाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार और हमेशा शांति बनी रहे तो प्रतिदिन आपको सुबह और शाम कपूर को देशी घी में डुबोकर जलाना चाहिए।
अगर आपको लगता है कि आपके घर के किसी स्थान पर वास्तुदोष का निर्माण हो रहा है तो उस स्थान पर कपूर की दो टिकिया रख दें। जब वह टिकियां गलकर समाप्त हो जाएं तब वहां पर दूसरी 2 टिकिया रख दें। इस क्रम को बार-बार दोहराते रहें। ऐसा करते रहने से उस स्थान का वास्तुदोष स्वत: ही समाप्त हो जाएगा।
स्नान से पहले स्नान के लिए जो पानी लें उसमें कपूर के तेल की कुछ बूंद डाल लें। ऐसा करने से आपके शरीर में एक नई चुस्ती और स्फूर्ति आएगी और साथ ही आपका भाग्य भी चमकेगा।