लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो जब भी हम किसी दूसरे देश,राज्य या शहर में ठहरते हैं तो रात बिताने के लिए किसी भी होटल में रुकते हैं। दोस्तों जब भी हम होटल में होते हैं तो होटल वालों की तरफ से अलग अलग तरीके की सुविधा दी जाती है जिसमें Do Not Disturb का टेग भी होता है। दोस्तों इस टेग के माध्यम से हम आसानी से सामने वाले व्यक्ति को दर्शा सकते हैं कि कोई भी हमें डिस्टर्ब ना करें। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें अलग-अलग होटलों में ठहर कर Do Not Disturb के टेग इकट्ठा कर एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराया था। जी हां दोस्तों स्विट्जरलैंड के रहने वाले जीन-फ्रांसिस वर्नेटी ने साल 1985 के बाद से 189 देशों की होटलों में रुककर 8,888 अलग-अलग Do Not Disturb संकेत एकत्र कर एक अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था।

Related News