मेहंदी और हल्दी के फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए पहने ये आउटफिट, सब देखते ही रह जाएंगे
Third party image reference
आज के इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत और प्यारी दिखना चाहती है। इसके लिए वो शादी के कुछ महीनों पहले ही शोपिंग शुरू कर देती है। शादी में कई तरह की रस्में भी होती है और इनका अलग अलग महत्व होता है। लड़कियों के लिए शादी से पहले की मेहंदी और हल्दी की रस्म बहुत ही खास होती है।
जी हां, हम बात कर रहे है शादी से पहले की ऐसी दो रस्मों की जो एक लडक़ी के लिए बेहद खास होती है। इन रस्मों में यूनिक आउटफिट पहना जरूरी होता है। आज के फैशनेबल समय की बात करें तो हर रोज बदलता रहता है और ऐसे में लड़कियां मेहंदी और हल्दी के फंक्शन पर डे्रस को लेकर सोच में रहती है।
Third party image reference
अगर आप भी अपनी मेंहदी और हल्दी के फंक्शन में ट्रेडिशनल ड्रेस नहीं पहना चाहती है तो इंडो वेस्टर्न ड्रेस वियर कर सकती है।
Third party image reference
इसके अलावा मेहंदी या हल्दी की रस्म में स्टाइलिश दिखने के लिए आप धोती पैंट वाला स्टाइल ट्राई कर सकती जो आजकल काफी ट्रेंड बहुत चल रहा है।
Third party image reference
इसके अलावा आप ऑफ शोल्डर कॉ टॉप, ब्लाउज, लॉन्ग जैकेट या यूनिक डिजाइंस कुर्ती भी वियर कर सकती है, जो आपको इन रस्मों में अलग दिखने में मदद करेगा।
मेहंदी सेरेमनी में स्टाइलिश और यूनिक दिखने के लिए आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज क्रॉप टॉप भी कैरी कर सकती है।
Third party image reference
इनके अलावा आप गाउन या फिर एथनिक ड्रेसेस भी पहन सकती है जो आप खूबसूरत लुक देगा।