भारतीय परंपरा में शादी-ब्याह के मौके पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। शादी के अलावा महिलाएं हर शुभ काम में मेहंदी लगाना पसंद करती है। जहां पहले के समय में लड़कियां सिंपल गोले डालकर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं वहीं आजकल तरह-तरह के मेहंदी डिजाइन्स लगाए जाते हैं। मेंहदी लगाने के बाद उसका कलर को भी शुभ शगुन के तौर पर भी देखा जाता है मेहंदी का एक खास गहरा लाल रंग होता है जो हाथों पर बेहद खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप इन उपायों को अपनाकर गहरी और खूबसूरत मेंहदी रचा सकती हैं।

मेहंदी सूखने के बाद नींबू और चीनी के घोल के इस्तेमाल से भी मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है। इसे लगाने से मेहंदी ज्यादा देर के लिए हाथों में चिपकी रहती है और इससे उसका रंग गहरा हो जाता है।

मेंहदी छुड़ाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें हो सके तो 10 से 12 घंटों तक हाथों पर पानी के इस्तेमाल से बचें साबुन के इस्तेमाल से दूर ही रहें तो बेहतर होगा मेंहदी छुड़ाने के बाद सरसों के तेल को हाथों पर मल लें इन उपायों को अपनाने से मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है।

अगर किन्ही वजहों से आपकी मेहंदी का रंग अच्छा नहीं आया है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। अपने हाथों पर एक पतली परत भीगे हुए चूने की लगा लें।

Related News