सिर्फ डिजाइन के लिए नहीं होती ट्रेन पर बनी ये लाइने, जानें इन लाइनों का क्या है मतलब
आपने कई बार ट्रेन में सफर किया होगा। आपने देखा होगा कि ट्रेन के डिब्बे के बाहर खिड़की के ऊपर लाइनें बनी होती है। ये लाइनें ऐसी ही नहीं होती है बल्कि इनका कोई मतलब होता है। खास बात ये है कि हर क्लास के डिब्बे के लिए अलग तरह की लाइनें होती है, इसलिए आप दूर से पता कर सकते हैं कि वो कौनसा डिब्बा है…
डिब्बे पर हो पीली लाइनें
अगर किसी ट्रेन के डिब्बे के ऊपर पीले रंग की लाइनें बनी हो तो इसका मतलब है कि ये अनरिजर्व्ड कोच है यानी जनरल कोच है। इसमें टिकट नंबर की जरूरत नहीं होती है। सेकंड क्लास के डिब्बे पर भी ये लाइनें बनी होती है।
डिब्बे पर हो सफेद लाइनें
नीले रंग के डिब्बों पर हल्के नीले या सफेद रंग की लाइनें होती है जिस से पता चलता है ये स्लीपर क्लास का डिब्बा है।
नीले पर पीली लाइनें?
अगर बैंगनी रंग के डिब्बे में पीली रंग की मोटी धारियां हैं तो ये डिब्बा दिव्यांग और बीमार लोगों के लिए आरक्षित है. यह बैंगनी रंग आम नीले रंग के कोच से काफी अलग होता है.
ग्रीन रंग की लाइनें
ग्रे कलर की लाइनों पर हरी रंग की लाइन बनी हो तो इसका मतलब होता है कि ये डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होता है। ये लोकन ट्रेन में ही होता है। लोकल ट्रेन मुंबई में चलती है।
ग्रे में लाल रंग की धारियां?
ग्रे में लाल रंग की लाइनें हो तो फर्स्ट क्लास कोच के बारे में बताते हैं। यह लोकल ट्रेनों के लिए होता है।