Hair yoke remove tips: बालों की जुओं का जड़ से सफाया कर देंगे ये अचूक उपाय, आयेगी चेन की नींद
लाइफस्टाइल डेस्क। कई लोगों के बालों में जुएं होती है, जिस वजह से अधिकतर समय उनके हाथ बालों में ही होते हैं क्योंकि जूओ की वजह से बालों में लगातार खुजली होती है। दोस्तों हम आपको बता दें कि जूओं की वजह से लोगों को अक्सर रात को नींद भी नहीं आती है, क्योंकि जुए काफी परेशान करती है। बालों में हो रही जुओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के शैंपू का इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन खास फायदा नहीं हो पाता है। जुओं से छुटकारा पाने के आयुर्वेद में कई देसी तरीके बताए गए हैं आज हम आपको उन्हीं में से कुछ रामबाण नुस्खे बताने जा रहे हैं।
1.जूओं से छुटकारा पाने के लिए आप टीट्री ऑयल या सौंफ तेल को बालों पर लगाकर करीब 7–8 घण्टे के लिए छोड़ दें फिर बालों को धोकर कंघी कर ले।
2.आयुर्वेद के अनुसार जूओं से मुक्ति पाने के लिए जैतून का तेल सिर पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह बालों को धोकर पतले दाँतों वाली कंघी से बालों को साफ कर ले।