रात में ऑक्सीजन छोड़ते हैं ये इनडोर प्लांट , बीमारियां भी रहती हैं दूर , घर में जरूर लगाएं
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत में ऑक्सीजन की भारी कमी की वजह से काफी दिक्कतें हुई कई. कई लोगों की ऑक्सीजन की कमी की वजह से जान चली गई. हालांकि पेड़-पौधे प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं, जो रात में भी ऑक्सीजन देते हैं.
ऑर्चिड्स
यह पौधा देखने में बहुत खूबसूरत लगता है. इसके फूल भी बहुत सुंदर होते हैं. यह पौधा रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है. साथ ही प्रदूषण कम करने में भी मदद करता है.
एलोवेरा
एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है. एलोवेरा हवा को भी शुद्ध करता है और रात में ऑक्सीजन छोड़ता है. आपको इसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत भी नहीं पड़ती.
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट रात में ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को सोख लेता है. आप इसे घर में रख सकते हैं.