आमतौर पर होटल में हम किसी सेलिब्रेशन के लिए जाते है , किसी का बर्थडे हो या किसी के साथ कुछ ख़ुशी के पल बिताना हो। लेकिन ऐसा हो कि आप किसी होटल में जाए और वहीं आपका अपने पार्टनर से ब्रेकअप हो जाए या आपके हसबेंड से आपका तलाक हो जाए..... हां ये सच है यहां पर लोगों का घर बसता नहीं बल्कि टूट जाता है। अगर किसी को अपने पति या पत्नी से तलाक चाहिए तो वह इस होटल में आ सकते है। दरसअल नीदरलैंड्स में एक ऐसा तलाक होटल है। जहां जाकर कोई भी पति - पत्नी एक - दूसरे से आसानी से तलाक ले सकते है।


नीदरलैंड्स के रहने वाले जिम हाल्फेंस जो महज 32 साल के है। उन्होंने इस खास होटल को शुरू किया है। खास बात ये है कि हाल्फेंस ने इस होटल का नाम भी 'तलाक' ही रख दिया है। इस होटल में उन लोगों को खास तरह के पैकेज दिया जाते है, जो लोग अपनी शादी तोड़ना चाहते है। इस होटल के बारे में और जानकारी देते हुए हाल्फेंस ने कहा कि ' इस होटल में अभी तक 10 जोड़ो से भी ज़्यादा ने तलाक दिया है। इसके साथ ही हाल्फेंस ने बताया कि लोगों की रुचि इस होटल की ओर बढ़ रही है। हमने सही कानूनी तौर पर तलाक लेने के अवसर भी यहां बनाए है, जो कम समय में मुमकिन भी है। तलाक के दौरान आप अपने काम को नहीं छोड़ते और योग्य तरीके से तलाक भी हो जाता है'। आपको यह भी बता दे कि होटल में कम से कम पैकेज की कीमत लगभग 1,58,000 रुपए है। इसी में दोनों कपल का रहना और कानूनी खर्चे भी शामिल है।

खास बात यह है कि इसी होटल में एक दूसरे के साथ रह कर दुखी कपल के लिए भी पैकेज का ऑफर दिया जाता है। इसके लिए एक मनोवैज्ञानिक को दोनों की काउंसलिंग के लिए 2 दिन का समय दिया जाता है। इसके बाद यहां सप्ताह के आखिर में तलाक का ऑप्शन दिया जाता है। आपको बता दे कि इस खास होटल में एक नोटरी पब्लिक और दोनों पक्षों के लिए वकील, एक मनोवैज्ञानिक भी यही मौजूद रहता है। इस होटल में जल्दी ही आपको नियम कानून के अनुसार तलाक मिल सकता है। होटल में तलाक होने में किसी भी प्रकार कोई देरी या दिक्कत नहीं होती साथ ही इनकी मौजूदगी ही आपसी सहमति के साथ बिना किसी तनाव के इस होटल में तलाक करवाया जाता है।

Related News