ऑयली स्किन वाले लडक़ों के लिए सबसे खास है ये होममेड फेस मास्क, आने लगेगा निखार
लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी के मौसम में सबसे ज्याद परेशानी ऑयली त्वचा वाले लोगों को होती है इसकी वजह से वह बेहद परेशान रहते है वैसे तो स्किन का ऑयली होना आम बात है पर इसकी वजह से चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है खासतौर पर ऑयली त्वचा वाले लडक़ों को इसकी वजह से बाहर निकलने में परेशानी होती है इससे पिम्पल्स, मुंहासे जैसी समस्या होती हैइन्हे दूर करने के लिए कई लडक़े ब्यूटी प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करते है पर इनमें केमिकल होने के कारण ये त्वचा को और नुकसान पहुंचा देते है इसलिए आज हम आपकों ऐसे होममेड टिप्स बताएंगे जिससे आप इस समस्या से जल्द छुटकारा पा सकते है आइए जानते है किस तरह.
ऑरेंज पील.ऑफ फेस मास्क- वैसे तो आजकल की ऑयली स्किन वाले लडक़े चेहरे को ऑयल फ्री रखने के लिए कई तरह के मास्क का इस्तेमाल करते है पर ये मास्क चेहरे की गहराई से सफाई करते है इससे झुर्रियां भी कम होती है
इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कप में जेलेटिन के 2 चम्मच और चार चम्मच संतरे का रस लेकर मिलाएं फिर गर्म पानी में इस प्याले को थोड़ी देर रखें और फिर मिश्रण के पिघलने पर इसे त्वचा पर फेसमास्क की तरह लगाना है जब से सूख जाए तब वॉश करें
इसी तरह आप मिल्क फेस मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते है जो भी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है दूध का इस्तेमाल पील.ऑफ मास्क के रुप में करना लाभकारी होता है इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कप में जेलेटिन के 2 चम्मच और चार चम्मच दूध लेकर मिला लें अब गर्म पानी में इस प्याले को थोड़ी देर रखें और फिर मिश्रण के पिघलने पर इसे त्वचा पर फेसमास्क की तरह लगाएं जब ये सूख जाए तब इस मास्क को उतार लें इससे आपकों जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा