Lips care: होठों का कालापन दूर कर देंगे यह घरेलू नुस्खे, चंद दिनों में होंठ हो जाएंगे गुलाबी और कोमल
लाइफस्टाइल डेस्क। गुलाबी और खूबसूरत होठों से हमारे चेहरे की सुंदरता बढ़ती है, कहते हैं कि खूबसूरत चेहरे से ही हमारे शरीर की सुंदरता निखर कर सामने आती है लेकिन दोस्तों कई लोग होठों के कालापन की वजह से मात खा जाते हैं। हम आपको बता दें कि होठों के कालापन की वजह से खूबसूरत और अट्रैक्टिव लोगों को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ जाता है। होठों का कालापन दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन खास असर नहीं हो पाता है। आयुर्वेद में होठों का कालापन दूर करने के कई देसी नुस्खे बताए गए हैं, आज हम आपको उनमें से कुछ नुस्खों के बारे में बता रहे हैं।
1.होठों का कालापन दूर करने के लिए आप खीरे का रस का आयुर्वेदिक नुस्खा भी अपना सकते हैं। होठों का कालापन दूर कर गुलाबी बनाने के लिए रोज दिन में दो बार खीरे का रस होठों पर लगाए। कुछ ही दिनों में होंठों का कालापन दूर हो जाएगा।
2.रात को सोते समय होठों पर दूध के मलाई लगाकर कुछ समय मसाज करने पर भी कुछ ही दिनों में होठों का कालापन दूर हो जाएगा।