भारत के इस राज्य में बना है बेहतरीन आर्किटेक्चर का नमूना Glass Skywalk Bridge, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आपने चीन में बने कांच के ब्रिज के बारे में तो जरूर सुना होगा, जिस पर चलने के लिए लोगों को काफी हिम्मत चाहिए होती है। दोस्तों हम आपको बता दे की भारत के एक राज्य में भी कांच का ब्रिज बना हुआ है जिसे Glass Skywalk Bridge कहा जाता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत में बिहार राज्य के राजगीर में चीन के हांगझोऊ प्रांत में बने 120 मीटर ऊंचे लोकप्रिय और विश्व प्रसिद्ध कांच के पुल की तर्ज पर Glass Skywalk Bridge बनाया गया है। दोस्तों बिहार में बने इस पुल पर चलते हुए आप अपने कदमों के नीचे की धरती को भी आसानी से देख पाएंगे। हम आपको बता दें कि इस ब्रिज को देखने के लिए दूर-दूर से हर साल लाखों लोग यहां आते हैं।