लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जैसे-जैसे शिशु बड़ा हो जाता है उसका स्तनपान छुड़ाना काफी मुश्किल काम हो जाता है। लगभग सभी महिलाओं को अपने शिशु का स्तनपान छुड़ाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आयुर्वेद के अनुसार करीब शिशु के 6 माह के होने के बाद धीरे-धीरे उसका स्तनपान छुड़ाना चाहिए और उसे ठोस आहार देना शुरू करना चाहिए। आज हम आपको छोटे बच्चों का स्तनपान छुड़ाने के कुछ देशी नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए कारगर साबित होंगे।

1.दोस्तो जब बच्चा छह महीने का हो जाये तो धीरे धीरे स्तनपान छुड़ाने के प्रयास करे। बता दे कि अगर आप बच्चे को दिनभर में 6 बार स्तनपान कराती है तो इसे 4 बार में करके दो बार ठोस आहार दे।

2.अगर आपका बच्चा स्तनपान नहीं छोड़ रहे तो आ प स्तन पर हल्दी, नमक, करेले का रस, नीम की पिसी हुई पत्ती आदि लगा सकती है। दोस्तो ऐसा करने पर शिशु स्तन मुंह में लेते ही अपने आप छोड़ देगा।

3.स्तनपान छुड़ाने के लिए 6 महीने बाद धीरे-धीरे बच्चों को दाल का पानी, केला, चावल आदि अच्छे से मसल कर देने की शुरुआत कर सकती है।

4.स्तनपान छुड़ाने के लिए आप बच्चे को बोतल, सिपर या कप से दूध पिलाना भी शुरू कर सकती है।

Related News