Soft hands and feet tips: सर्दियों में हाथ पैरों को मुलायम बनाने में कारगर साबित होते हैं ये देसी नुस्खे
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में हमारी त्वचा काफी रूखी और बेजान हो जाती है, जिसका सबसे ज्यादा असर हमारे हाथ पैरों पर दिखाई देने लगता है। सर्दियों के हमारे हाथ पैर पर सफेद धारिया भी दिखाई देने लगती है। सर्दियों के मौसम में हाथ पैरों को मुलायम बनाने के लिए लोग तरह तरह की कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे कुछ समय ही असर रहता है। आयुर्वेद में सर्दियों के दिनों में हाथ पैरों को मुलायम और सुंदर बनाने के कई देशी उपाय बताए गए है। आज हम आपको उन्हीं में से कुछ उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.सर्दी के मौसम में हाथ पैरों को मुलायम बनाने के लिए रोज रात को सोते समय हाथ पैरों पर ऑलिव ऑयल की मसाज करें। जानकारी के लिए बता दें कि ऑलिव ऑयल में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, हेल्दी फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जो सर्दियों में रूखे हाथों को कोमल और मुलायम बनाने का काम करते हैं।
2.रूखे हाथ पैरों को मुलायम और कोमल बनाने के लिए रोज अपने हाथ पैरों पर ओटमील लगाएं। जानकारी के लिए बता दें कि ओटमील में मौजूद प्रोटीन सर्दियों में हाथों की नमी को बनाए रखता है, जिससे त्वचा मुलायम बनी रहती है।