करवाचौथ का त्‍यौहार हर महिला के लिए खास होता है। इस दिन महिलाएं पूरी तरह से तैयार होकर सोलह श्रृंगार भी करती हैं। इस खास मौके में अगर आप खूबसूरत साड़ी और जूलरी पहनने वाली है तो क्यों न आपका हेयरस्‍टाइल भी खास होना चाहिये। करवाचौथ पर ज्यादातर महिलाएं बन बनाना पसंद करती है ,इसलिए करवाचौथ के खास मौके पर हम आपके लिए हेयरस्‍टाइल में बन बनाते का डिफरेंट डिफरेंट तरीका लेकर आये है।

अगर करवाचौथ पर आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ ट्रेडिशनल बन ट्राई कर सकती हैं। अगर आपके बाल छोटे हैं तो आपको इस जूड़े को बनाने के लिए हेयर डोनट का इस्‍तेमाल करना चाहिए। इससे आपका जूड़ा आराम से बन जाएगा।

ट्रैडीशनल लुक के साथ आप साइड बन हेयरस्टाइल भी चूज कर सकती हैं। यह बन बिल्कुल कान के पास होता है। इसे बनाने के लिए सारे बालों को एक साइड करके बन बनाएं। आप इसे फूलोें से फ्लोरल लुक भी दे सकती हैं।

अगर आप सिंपल जूड़ा बनाना चाहती है तो यह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप अपने पसंद के अनुसार बालों की पार्टिंग करके नीचे की तरफ जूड़ा बना सकती है। इस बन को आप गजरे या सिंपल फूलों के साथ सजा भी सकती हैं।

Related News