डिप्रेशन से बचाने में कारगर साबित होंगे यह चार मंत्र, मिलेगी मन को शांति
इस समय है पूरा देश कोविड-19 के खतरों को देख रहा है और ऐसे समय पर मन का अशांत हो ना बिलकुल स्वाभाविक बात है वहीं इस समय पर कई लोगों को डिप्रेशन की भी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में आप भी अगर डिप्रेशन का शिकार है या अगर आपका मन भी अशांत रहता है तो आज हम आपको चार ऐसे मंत्र बताने वाले हैं, जिनका जाप करने से आपके मन को शांति मिलेगी और डिप्रेशन आपसे कोसों दूर रहेगा।
इन 4 मंत्रों का उच्चारण कर और जाप कर आप अपने मन को शांत कर सकते हैं और डिप्रेशन को भी हरा सकते हैं। जहां ऐसे समय पर पूरे देश में नेगेटिव खबरों का जाल बिछा हुआ है, इन 4 मंत्रों के उच्चारण से आप अपने अंदर पॉजिटिविटी का संचार कर सकते हैं।
''ऊँ नमः शिवाय''
भगवान शिव की आराधना के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है और इस मंत्र के जाप से आप अपने अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। एवं यह मंत्र आपको पूर्ण रूप से डिप्रेशन से दूर रखने में कारगर साबित हो सकता है।
"ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्"
गायत्री मंत्र जिसे ऋषि देवी देवता भी अपने जाप में इस्तेमाल करते हैं बताया जाता है कि इस मंत्र के दिन में तीन बार इस्तेमाल करने से ही आपके आसपास किसी भी प्रकार की कोई नकारात्मक शक्तियां नहीं रहेंगी।
''ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय''
भगवान विष्णु की आराधना करने वाला यह मंत्र बहुत ही कारगर है बताया जाता है कि इससे आपकी सभी पापों का नाश होता है एवं आप को स्वर्ग की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस मंत्र के जाप से पित्र दोष भी दूर होता है।
''ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात''
यह गणेश मंत्र बहुत ही कारगर साबित होगा अगर हर बुधवार आप इसका जाप करें। इसके अलावा हर दिन 108 बार इसका जाप करने से आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।