लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी का मौसम आते ही सबसे पहले लोग अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सतर्क होने लगते है इस मौसम के अनुसार अपने वॉरड्रोब में बदलाव करने लगते है जिससे वह कूल कूल नजर आ सके हेवी, डार्क कलर्ड कपड़ों की जगह लाइट फैब्रिक वाले लाइट वाले कपड़े इस मौसम में ज्याद पहने जाते है लेकिन केवल डे्रसिंग स्टाइल के ध्यान रखने से ही इस मौसम में परफेक्ट नहीं रहा जा सकता है इसके लिए हाथ पैरों की खूबसूरती का भी खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है इस मौसम में हैवी बूट्स की जगह सिंपल बूटस, सेडिंल आपकों परफेक्ट लुक ही नहीं देते है बल्कि गर्मी और पसीने से भी बचाए रखते है ऐसे में बात ऑफिस जाने की हो कॉलेज या फिर पार्टी की आपके लुक को परफेक्ट बनाने में फुटवेअर्स भी बेहद अहम रोल निभाते नजर आते है इसलिए आज हम आपकों कुछ खास समर फुटवेयर्स के बारे में बताएंगे जो आपके लिए सही ऑप्शन होंगे


इस मौसम में अगर आप किसी खास फंक्शन में जा रही है तो आप सैंडल व बेली ट्राई करें जी हां इन दिनों मार्केट में लेदर शूज से लेकर कई अट्रैक्टिव डिजाइंस में सैंडल व बेलीज उपलब्ध है जिन्हे आप कैरी कर सकते है इसी तरह इस मौसम में आप जूट की चप्पलें भी कैरी कर सकती है जो आपकों कूल लुक देते है ऐसे में आप अपनी मैचिंग डे्रस के हिसाब से या रेड, ग्रीन और ब्लू स्ट्राइप्स वाली जूट की चप्पलों को भी ट्राई कर सकती है इसके अलावा इन दिनों कॉटन के फ ीते वाली चप्पलें भी खूब चलन में है जिन्हे भी आप कैरी कर सकती है


अगर आप आउटिंग का प्लान बना रहे है तो आप समर बूट्स कैरी करें आपकों बतादें की इस तरह के शूज केवल सर्दियों के हिसाब से ही नहीं आते है बल्कि गर्मियों के मौसम के हिसाब से भी इनमें डिजाइन होती है इनमें जाली होते हैं और साइड में जिप लगी होती है जो इस मौसम में पैरों को गर्मी से राहत देते है

Related News