विंटर सीजन वार्डरोब में शामिल करें ये कपड़े, खूबसूरती में आयेगा निखार
बस विंटर का आगमन हो चूका है और सर्दियों में भी हर किसी की ख्वाहिश स्मार्ट व आकर्षक लुक में दिखने की होती है ऐसे में इस सर्दी में अपने वार्डरोब में सर्दियों के उन कपड़ों को शामिल करें जो हमेशा ट्रेंड में बने रहें। तो आज हम आपको सर्दी के कुछ स्टाइलिश टिप्स लेकर आये है जिसे अपनाकर आप विंटर में आकर्षक लुक पा सकते है।
इस सर्दी के मौसम में आप स्वेटर जीन्स, स्कर्ट, ट्राउजर के साथ पहन सकती हैं। कुछ टाइम से ये स्टाइल फैशन से बाहर हो गया था, लेकिन फिर से वापसी कर रहा है।
डेनिम के साथ डेनिम पहनने का चलन बढ़ने के बाद अब लेदर के साथ लेदर पहनने का चलन फैशन में है। लेदर जैकेट को जीन्स या लेदर स्कर्ट को सैटिन टॉप के साथ पहनें। विंटर में इस तरह की कपड़े वियर कर आप स्मार्ट लुक पा सकती हैं।