विश्व सुन्दरी मानुषी के ये खूबसूरत वेस्टर्न लुक्स आपको दीवाना बना देंगे
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
अगर फैशन की बात करे तो हम बॉलीवुड एक्ट्रेस से फैशन टिप्स लेते है लेकिन इस बार विश्व सुन्दरी मानुषी छिल्लर कुछ नया ही फैशन सभी के लिए लेकर आई है। मनुशी छिल्लर ने एश लैवेंडर में एयरपोर्ट पर अपने विंटर फैशन 2018 का कलैक्शन पहना जो कि अरोड़ा द्वारा लोला की वन शॉल्डर ड्रेस थी। अगर ड्रेस की बात करे तो कलर के साथ साथ ड्रेस की खूबसूरती गजब की है।
इस ड्रेस में मानुषी काफी अट्रेक्टिव लग रही है। एंकल लैंथ स्लीट और हाई हिल्स के साथ अभिनेत्री बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं थी। इसके साथ सनगलासेस और प्रिंटेड़ स्लिंग बैग के साथ उनका लुक काफी कमाल का नजर आ रहा था।
मनुशी छिल्लर का ये स्टाईल उन पर काफी फब रहा था। अगर आप भी किसी पार्टी या किसी फंक्शन को अंटेड़ करने के साथ साथ देास्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहीं है तो आप इस तरह की ड्रेस को पहन सकती है।