ब्राइडल दुपट्टे के ये खूबसूरत डिजाइन जो आपको भी करने चाहिए ट्राई
हर लडक़ी की ख्वाहिश होती है, कि वह शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखें। इसके लिए वह हर एक चीज का खास ख्याल रखती है। शादी में सबसे खूबसूरत और डिफरेंट लुक के लिए अक्सर लड़कियां यूनिक आउटफिट कैरी करती है। इस समय लहंगे के साथ स्टाइलिश दुपट्टे का ट्रेंड बहुत ही ज्याद पॉपुलर हो रहा है। इन दिनों हैवी वर्क से ज्यादा रफ्फल या फ्रिंज वर्क दुपट्टा डिमांड में है। अगर आप ट्रेंड के मुताबिक अपना ब्राइडल लुक परफेक्ट चाहती है, तो आज हम आपको कुछ दुपट्टा का डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप आइडिया ले सकती है।
अगर आप शादी में लहंगे वियर करना पसंद करती है, तो लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी करें फिर उसके साथ कन्ट्रास कलर की शीयर दुपट्टे को अपने सर से कैरी करके हेयर स्टाइल और ज्वेलरी के साथ हाईलाइट करें। इससे आपको एक डिफरेंट लुक मिल सकता है।
अगर रॉयल लुक चाहती है, तो यह दुपट्टा काफी अच्छा विकल्प है। भले ही यह बिल्कुल प्लेन है, लेकिन इसका बॉर्डर इसे रॉयल लुक दे रहा है। लहंगे के साथ सिंपल दुपट्टा कैरी करें, जिसके बॉर्डर में एंब्रॉयडरी वर्क हो। इससे आप बेहद सुंदर दिखेंगी।