ये हैं विश्व के टॉप 5 अमरुद उत्पादक देश, जानिए कौन है नंबर 1
दुनिया भर में अमरुद को काफी पसंद किया जाता है। अमरुद का फल लोगों का पसंदीदा है और विश्व के कई देशों में इसकी पैदावार होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया में अमरुद के 5 सबसे बड़े उत्पादक देश कौनसे हैं? तो आइए जानते हैं।
5.मेक्सिको
मेक्सिको में पिछले वर्ष 2018 में अमरूद का कुल उत्पादन लगभग 1,632,650 मीट्रिक टन हुआ था। यदि अमरुद के उत्पाद की बात करें तो मैक्सिको का नाम पांचवे नंबर पर आता है।
4.पाकिस्तान
पड़ोसी देश पाकिस्तान का अमरूद उत्पादन में चौथा स्थान है। पाकिस्तान में पिछले साल के दौरान लगभग 1,784,300 मीट्रिक टन अमरूद पैदा किया गया था।
3.थाईलैंड
थाईलैंड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। वर्ष 2018 के दौरान थाईलैंड देश ने लगभग 2,550,000 मीट्रिक टन अमरुद का उत्पादन किया है।
2.चीन
चीन का स्थान इस लिस्ट में दूसरा है। बीते साल 2018 के दौरान चीन में लगभग 4,366,300 मीट्रिक टन अमरूद का उत्पादन हुआ था।
1.भारत
इंडिया का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है। वर्ष 2018 के आंकड़ों के अनुसार भारत में 17,650,000 मीट्रिक टन अमरूद का उत्पादन किया गया था।