कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर दिख रहा है और दिन प्रतिदिन इसके बढ़ते मामलों से खौफ सभी में दिखाई दे रहा है। डॉक्टर्स इसकी कोई दवा ढूंढने में जोरों शोरों से लगे हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

इस संक्रमण से बचने के लिए हालाकिं लोगों को कई तरह के बचाव के उपायों के बारे में बताया जा रहा है और इसके लक्षण के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इसके सबसे अहम लक्षण सर्दी और जुकाम है।

बुखार, गले में खराश होना, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण है लेकिन अब कोरोना से जुड़े कई नए लक्षण सामने आए हैं।

जर्मनी के एक्सपर्ट्स के मुताबिक जो लोग कोरोना से संक्रमित होते हैं उनकी सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता खराब हो जाती है। ये लक्षण 66% लोगों में दिखाई दिए। इसके अलावा डायरिया भी इसके लक्षणों में से एक है जो 30 प्रतिशत मरीजों में दिखे।

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। अब तक इस से जुड़े 250 मामले सामने आए हैं। कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Related News