हमें सोते हुए कई सपने आते हैं। सपने किसी भी तरह के आ सकते हैं और इन पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं होता है। कई बार हमें अच्छे तो कई बार ऐसे सपने आते हैं जिन्हे देख कर हम डर जाते हैं। लेकिन ज्यादातर ऐसा होता है कि बहुत से सपने हम आँख खुलते ही भूल जाते हैं। स्वप्नशास्त्र के अनुसार इन सपनों का कोई न कोई मतलब होता है और ये भविष्य में होने वाली घटना की ओर इशारा करते हैं। आज हम आपको ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे देखना बेहद ही लकी होता है।

- स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गाय देखना बेहद शुभ संकेत हैं। उस व्यक्ति को भगवान की कृपा मिलती है और तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.

- यदि कोई पुरूष नींद में सेब का फल देखता है तो इसका सीधा मतलब है कि उसे व्यापार में लाभ होने वाला है। शादीशुदा स्त्री को ये सपना आए तो उसे आगे चल कर पुत्र की प्राप्ति होती है।



- खुद को किसी तीर्थ स्थल पर जाते हुए देखना भी बेहद शुभ सपना है। इसका मतलब है कि भगवान अपनी कृपा दृष्टि आप पर बनाए हुए है। जिस देवी देवता का तीर्थ स्थल सपने में दिखे, तो माना जाता है कि उन्हीं देवी-देवता की कृपा आपके ऊपर बरसती है।

- सपने में खुद को सीढियाँ चढ़ते हुए देखना भी बेहद शुभ है। इसका अर्थ है कि आपको रोजगार में लाभ होगा।

Related News