कम से कम खर्च में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, विंटर करें एन्जॉय
विंटर वैकेशन का इंतजार हर किसी को रहता है। बच्चों से लेकर कपल्स तक इस वैकेशन को एन्जॉय करने के लिए बेचैन रहते हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्हें प्रोग्राम कैंसल करना पड़ता है। लेकिन आज हम कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप काम खर्च में फूल इंजॉय कर सकते है।
आप कसोल, हिमाचल प्रदेश यह हिमाचल प्रदेश में स्थित एक छोटा सा कस्बा है जो कुल्लू से करीब 42 किलोमीटर उत्तर में पड़ता है। लेकिन कस्बे का मतलब यह नहीं है कि यहां सुविधाओं की कमी होगी यहां बार से लेकर रेस्टोरेंट तक सब कुछ उपलब्ध है।
यहां जाने के लिए दिल्ली से वोल्वो बस मिलती है जिसका किराया 950 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू होता है। मनीकरण से कसोल की दूरी केवल 5 किलोमीटर है। यहां आपको विदेशी टूरिस्ट भी घूमते दिख जाएंगे। यहां आपको 500 रुपए प्रति नाइट के हिसाब से होटल मिल जाएंगे जिन्हे आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। यहां भीड़भाड से दूर कुछ दिन सुकून के बिता सकते हैं।