हर किसी को ख़ूबसूरत दिखने की चाह होती है और उस के लिए ढेरों क्रीम, कई लोशन, कितने ही फ़ेस पैक लगाते हैं! लेकिन उन में मौजूद केमिकल्स हमारी त्वचा की ऐसी-तैसी फेर देते हैं! ऐसे में इलाज क्या?

चलिए, ज़रा दादी माँ के बताये कितने सालों से चले आ रहे आसान से नुस्खों पर नज़र डालें:

1) धूप से टैनिंग हो गयी तो
कितना ही बचाया ख़ुद को लेकिन फिर भी सूरज देवता टैनिंग कर ही गए!

अब क्या करेंगी? आसान उपाय है! 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच हल्दी की पेस्ट बना लें और जहाँ-जहाँ टैन हुआ है, वहाँ लगा लें! कुछ देर लगे रहने दें और फिर धो डालें! फ़र्क एकदम नज़र आएगा!

2) ग्लो करती हुई त्वचा
ये तो हर लड़की चाहती है कि उसकी त्वचा ग्लो कर रही हो, एक अलग ही तेज़ हो उस में!


इसे पाने का सीधा तरीका है कि पपीते के गूदे के एक चम्मच में एक चम्मच शहद का मिला लें और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर रखें थोड़ी देर! फिर देखिएगा कैसे निखर आएगा रूप!

3) डार्क सर्किल
देर रात तक पढ़ाई कर के या ऑफ़िस का काम कर के आँखों के नीचे काले गड्ढे पढ़ गए हों तो चिंता मत कीजिये!

2 चम्मच खीरे के रस में 1 चम्मच हल्दी मिला लें और उसे आँखों के नीचे लगा कर कुछ देर छोड़ दें! फिर धो डालें और कुछ ही दिनों में असर साफ़ दिखना शुरू हो जाएगा!

4) फ़ेस स्क्रब
महँगे और केमिकल्स से लदे हुए स्क्रब का इस्तेमाल छोड़िये!

घर पर 1 कप फ़्रेश क्रीम लीजिये और उस में 1 चम्मच ब्राउन शुगर के दाने मिला लीजिये! बन गया आपका देसी स्क्रब जो चेहरे को साफ़ भी करेगा और ग्लो भी ले आएगा!

5) ऑयली चेहरा
बहुत से लोगों को होती ये दिक़्क़त कि चेहरे पर तेल ही तेल नज़र आता है हर वक़्त!

ऐसे में एक चम्मच चन्दन के पाउडर में एक चम्मच निम्बू का रस मिला लीजिये और उसे अपने चेहरे पर लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें! फिर धो डालें और देखिएगा इस ऑयली चेहरे से काफ़ी हद तक आपको मुक्ति मिल जायेगी!

6) मुहांसों के दाग़
मुहांसे तो चले गए लेकिन दाग़ छोड़ गए?

कोई बात नहीं, दो चम्मच टमाटर के गूदे में एक चम्मच शहद का मिला दें और फिर इस पेस्ट को मुंहांसों के दाग़ वाली जगह लगा लें! इसका रेगुलर उपयोग इन दाग़ों को साफ़ करने में बेहद काम आएगा!

Related News