वास्तु हमारे जीवन में बहुत महत्वूर्ण है इसलिए घर का निर्माण भी वास्तु के हिसाब से ही किया जाता है। अगर घर, ऑफिस या अन्य इमारतों का निर्माण करते समय वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखा जाए तो घर-परिवार में सुख, शांति और व्यापारिक संस्थानों को श्रीसमृद्धि से युक्त बनाया जा सकता है। वास्तु में की गई चूक का असर परिवार की सुख-शांति पर पड़ता हैं। इसलिए आपको कैच गलतियां करने से बचना चाहिए वरना इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है।

सही दिशा में हो घर

घर खरीदने के लिए ये बात ध्यान रखें कि हमेशा घर उत्तर-पूर्व दिशा, दक्षिणी आग्नेय या उत्तर-पश्चिमी दिशा में हो। इस से घर में सकारात्मकता आती है।

घर के सामने ना हो पेड़

घर के सामने बिजली का खंभा या पेड़ होना अशुभ माना जाता है। इसलिए घर चुनने से पहले इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।

अलग हो टॉयलेट व बाथरूम

टॉयलेट व बाथरूम वास्तु के हिसाब से अलग-अलग होने चाहिए। साथ ही ये भी ध्यान रखने योग्य है कि बाथरूम या टॉयलेट घर के बीच में या मुख्य द्वार के आस-पास ना बना हो।

बैडरूम में ना रखें झाड़ू

बैडरूम में भूल कर भी झाडू न रखें। इसके अलावा बेडरूम में आपको तेल का कनस्तर, अंगीठी आदि भी नहीं रखनी चाहिए।

सही दिशा में किचन

किचन हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और पैसों की किल्लत नहीं होती।

Related News