यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले ये 5 है भारतीय कलाकार, जिनकी संपत्ति जानकर हैरान रह जाएंगे आप
जैसा कि हम सभी जानते है आज के समय में सोशल साइड जैसे यूट्यूब बहुत ही फेमस है, और इसपर लोग घंटो ब्यस्त रहते है लेकिन आज हम आपको उन 5 यूट्यूबर के बारे में बताने वाले हैं जो यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं। इनमें से आखिर वाले का नाम जानकर आप हैरान हो जाएंगे। और आपको यकीन नहीं होगा कि यह यूट्यूब पर इतना पैसा भी कमा सकता है।
1. Caary Minaty : यूट्यूब के सबसे पॉपुलर चैनल Caary Minaty को आप सभी जरुर जानते होंगे। बता दें इनके दो यूट्यूब चैनल है। जिसमें पहले में यह अपने गेमिंग वीडियो डालते हैं। और दूसरे में कॉमेडी करते हैं। यह 1 महीने में करीबन यूट्यूब से 20 से 30 लाख रुपया कमा लेते हैं। .
2. Ashish chanchlani : यूट्यूब पर मशहूर आशीष चंचलानी 1 महीने में करीबन 30 से 40 लाख रुपए कमाते हैं। इनकी वीडियो को यूट्यूब पर सबसे अधिक पसंद किया जाता है। और इनके फैन फॉलोविंग सबसे अधिक बताई जाती है। .
3. अमित बढ़ाना : अमित भड़ाना यूट्यूब पर तहलका मचाते हुए दिखाई देते हैं। बता दे YouTube बढ़ाना एक महीने में करीबन 40 से 5000000 रुपए कमाते हैं। और अमित भड़ाना को यूट्यूब पर बेहद ही पसंद किया जाता है।
4. बीवी की वाइंस : बीवी की वाइंस यूट्यूब चैनल के बारे में आपने जरूर सुना होगा। इस चैनल का own भवन भाम है। बीवी की वाइंस 1 महीने में करीबन 70 से 80 लाख रुपया कमा लेते हैं। .
5. Technical guruji : टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब चैनल आप सभी ने जरूर देखा होगा। इस चैनल के जरिए टेक्निकल गुरुजी महीने की दो से तीन करोड़ रुपया कमा लेते हैं। क्योंकि इनके दो यूट्यूब चैनल है।