शादियों के सीजन शुरू होने से पहले कपल अक्सर अपना प्री वेडिंग शूट भी करवाना पसंद करते हैं और इसके लिए ऐसी जगहों का चुनाव करते हैं जो आपके इन पलों को यादगार बना दें। इसलिए अगर आप भी अपने प्री वेडिंग शूट के लिए कोई जगह चाहते हैं तो हम आपको कुछ आईडिया देने जा रहे हैं।

केरल

जब भी हमारे मन में घूमने का ख्याल आता है तो केरल का नाम हमारे दिमाग में जरूर आता है। यहां प्रकृति के कई ऐसे नजारे हैं, जो हर किसी को अपनी ओर खींचते हैं। आप यहाँ अपना प्री वेडिंग शूट कर सकते हैं। केरल में बीच, शूटिंग स्थल,शानदार होटल, हरियाली समेत कई ऐसी चीजें मिल सकती हैं जो आपके प्री वेडिंग शूट में चार चांद लगा सकती हैं।

अंडमान निकोबार

अंडमान निकोबार हनीमून के लिए कपल की फेवरेट डेस्टिनेशन है। हर साल ही यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इसके अलावा ये जगह प्री वेडिंग शूट के लिए भी बिल्कुल सही है। यहां का सूर्यास्त सबसे अहम होता है, इसलिए लोग कोशिश करते हैं कि वो अपना प्री वेडिंग शूट इसी समय करवाएं, ताकि तस्वीरें काफी अच्छी आ सके।

पंजाब

प्री वेडिंग शूट के लिए पंजाब भी अच्छी जगह है। यहां कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं। इसलिए लोग दूर-दराज से यहां प्री वेडिंग शूट करवाने पहुंचते हैं, और आप भी पंजाब जाकर अपने इस शूट को शानदार बना सकते हैं।

राजस्थान

राजस्थान जैसी जगह सिर्फ डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ही नहीं बल्कि प्री वेडिंग शूट के लिए भी परफेक्ट है। यहां चाहे रेगिस्तान में फोटो शूट करवाएं या फिर किसी अच्छी जगह पर। यहाँ आप थीम प्री वेडिंग शूट भी करवा सकते हैं।

Related News