इस हफ्ते खुलेंगे ये 4 आईपीओ, शेयर बाजार से पैसा बनाने का है बढ़िया मौका
शेयर बाजार में आईपीओ की धूम मची हुई है. कोरोना संकट के बीच निवेशकों के पास निवेश के विकल्प कम रह गए, इसलिए लोग शेयर बाजार में खूब पैसा लगा रहे हैं. हाल में आए कई आईपीओ की जबदस्त सफलता को देखते हुए इस वित्त वर्ष में आगे करीब 40 आईपीओ से करीब 70 हजार करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद की जा रही है.
इसी हफ्ते चार आईपीओ आने वाले हैं जो देवयानी इंटरनेशनल, Windlas बायोटक, Exxaro टाइल्स और Krsnaa डायग्नोस्टिक्स के हैं. ये सभी आईपीओ 4 अगस्त यानी बुधवार को खुलेंगे और 6 अगस्त को बंद होंगे. इनके माध्यम से आपको शेयर बाजार में निवेश के लिए अच्छा मौका मिल रहा है.
गौरतलब है कि देवयानी इंटरनेशनल वही कंपनी है जो देश में KFC, Costa Coffee और Pizza Hut जैसे क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) का संचालन करती है. इसने अपने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस प्रति शेयर 86-90 रुपये तय किया है.