जितना सुंदर उतना ही खतरनाक है दुनिया का ये 4 एयरपोर्ट
दुनियांभर में न जाने कितने एयरपोर्ट है, लें आज हम आपको विश्व में कई ऐसे एयरपोर्ट के बारे में जानकारी देंगे जो नजर आने खूबसूरत के साथ-साथ काफी खतरनाक भी हैं। जहां प्लेन लैंड करने में पायलट की हालत ख़राब हो जाती है।
नीदरलैंड का सबा एयरपोर्ट
ये एयरपोर्ट सबा नाम के टापू पर बना है। सबा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे विश्व का सबसे छोटा रनवे है, जिसकी लंबाई सिर्फ 400 मीटर है। ये एयरपोर्ट पहाड़ तथा समुद्र के मध्य बना हुआ है।
नेपाल का लुकला एयरपोर्ट
ये एयरपोर्ट समुद्र तल से 9334 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। इस एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने हेतु पायलटों को पहाड़ की तरफ बढ़ना होता है। इस रनवे के आखिरी छोड़ पर 600 मीटर की खाई है।
सेंट मार्टिन टापू का प्रिंसेज जुलियाना एयरपोर्ट
ये टापू भी काफी खतरनाक माना जाता है। इस एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर समुद्र तट है जहां लोग एकत्रित होते हैं। ऐसे में इस एयरपोर्ट से निकला विमान उन लोगों के काफी पास से गुज़रता है।
पुर्तगाल का मदीना एयरपोर्ट
बता दें कि ये एयरपोर्ट भी विश्व का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स में से एक है। इस एयरपोर्ट पर विमान को लैंड करते वक्त विमान को एक ओर मोड़ना पड़ता है ताकि पहाड़ से ना टकरा पाए।