बालों में आ रही Smell को दूर कर देंगे, ये 2 घरेलू नुस्खे
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों रोजाना नहाने के बाद भी कई लोगों के सिर से अजीब सी स्मेल लाने लगती है, जिस कारण कई बार वो शर्मिंदगी फील करने लगते हैं। हम आपको बता दें कि बालों में आ रही स्मेल को दूर करने के लिए अक्सर लोग महंगे महंगे शैंपू का उपयोग करते हैं, लेकिन खास फायदा नहीं मिलता है। दोस्तों आज हम आपको बालों से आ रही स्मेल को दूर करने के 2 घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
1.दोस्तों बालों में आ रही स्मेल को दूर करने के लिए आप शैंपू करने के बाद दो कप गर्म पानी में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों की स्कैल्प पर लगाएं। ध्यान रहे इस मिश्रण को लगाने के बाद आप शैम्पू न करें। दोस्तों इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करने पर आपके बालों में आ रही स्मेल धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी।
2.हेयर एक्सपर्ट के अनुसार बालों से आ रही स्मेल से छुटकारा पाने के लिए शैंपू से सिर धोने के बाद आप 1 कप पानी में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर बाल धोएं। इस देसी नुस्खे का उपयोग सप्ताह में एक बार करने पर बालों से आ रही स्मेल दूर होने लगेगी।