लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों गर्मियों के मौसम में तेज धूप में निकलने के कारण अक्सर लोगों के चेहरे पर कालापन हो जाता है, साथ ही चेहरे की त्वचा भी झुलस जाती है। आमतौर पर गर्मी में चेहरे पर निखार लाने के लिए लोग तरह-तरह ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन खास फायदा नहीं हो पाता है। आज हम आपको गर्मी के मौसम में चेहरे पर निखार बरकरार रखने के नेचुरल नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।

1.दोस्तों गर्मियों में लोग सबसे ज्यादा आम खाना पसंद करते हैं। हम आपको बता दें कि आम की सहायता से भी आप गर्मियों के मौसम में चेहरे की रौनक बरकरार रख सकते हैं। गर्मी के मौसम में चेहरे पर निखार लाने के लिए आप आम का गूदा निकालकर उसमें कोल्ड क्रीम और थोड़ा-सा ठंडा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।

2.दोस्तों वाटर लेवल की सहायता से भी आप गर्मियों में चेहरे पर रोनक ला सकते हैं, इसके लिए आप तरबूज़ के गूदे में दही मिलाकर पेस्ट बना लें और करीब 15 मिनट तक इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर साफ पानी से चेहरा धो लें।

Related News