इसलिए सुहागरात के दिन दूल्हा-दुल्हन को दिया जाता है केसर-बादाम वाला दूध, जानें...
लाइफस्टाइल डेस्क। हमारे भारतीय संस्कृती में विवाह के पवित्र बंधन है जिसमें जुड़ने के बाद दो लोगों के नए जीवन की शुरूआत होती है इसलिए शादी को करने से पहले कई रीती रीवाज व रश्मों को किया जाता है इसी के बाद शादी संपन्न होती है तो वहीं आपने शादी के बाद सुहागरात की रश्म के बारे में तो सुना होगा की सुहागरात बाले दिन लड़की और उसके पति केसर,बादाम वाला दूध दिया जाता है लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं...
हमारे हिंदू धर्म में शादी कोई छोटा का इवेंट नहीं होता इसमें काफी ज्यादा रीति-रिवाज होती है जिसके कारण लड़का और लड़की बहुत ज्यादा थक जाते हैं इसलिए उन्हें केसर और बादाम का दूध दिया जाता है जिससे उनके अंदर एनर्जी वापस आ जाए।
इसके अलावा जब दुल्हा और दुल्हन इतना काम करते है साथ ही सभी रश्मों को निभाते हैं तो वह इससे काफी ज्यादा स्ट्रेस में भी आ जाते हैं तो केसर,बादम का दूध स्ट्रेस को खत्म करता है इसलिए भी इस दूध को दिया जाता है।