भारतीय रेल में जल्द ही ट्रेनों के आखिर में लगने वाले गार्ड के डिब्‍बे हटने जा रहे हैं, इसकी शुरुआत मालगाड़ियों से की जाएगी और सूत्रों के मुताबिक यह प्रयोग सफल रहा तो पैसेंजर ट्रेनों से भी गार्ड वैन हटाकर वहां नई तकनीक की मशीन लगाई जाएगी। भारतीय रेल की पुरानी पहचान, जो कि अंग्रेज़ों के ज़माने से चली आ रही है, उसमें अब बड़े बदलाव की तैयारी हो चुकी है।

रेलवे अब अपनी ट्रेनों से गार्ड के कोच को हटाकर वहां खास मशीन लगाने जा रहा है। यह मशीन ट्रेन के अंतिम कोच के साथ फिट की जाएगी जो, सिग्‍नल के जरिये लोको पायलट को सारी अहम जानकारी देती रहेगी, यह काम अब तक ट्रेन के अंतिम कोच में ड्यूटी कर रहे गार्ड का होता है, गार्ड की हरी झंडी के बाद ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना होती है।

लेकिन अब ये काम मशीन करेगी, सोमवार को ऐसी 5 मशीनों का ट्रायल ईस्ट कोस्ट रेलवे में शुरू किया गया है. ये मशीनें अमेरिका से मंगवाई गई हैं, शनिवार को भी ऐसी एक मशीन को ट्रेन के साथ फिट कर उसका ट्रायल किया गया,यह मशीन ट्रेन के अंतिम कोच और इंजन के बीच कम्यूनिकेशन का काम करती है।


Related News