होली में कोरोना वायरस का नहीं है डर, लेकिन इस सावधानी से बरते
होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें लोग एक दूसरे से मिलते-जुलते हैं और रंगों और पानी से खेलते हैं। वहीं कोरोना वायरस के बढते मामले भी चिंता का विषय बन गए हैं। सवाल उठना भी लाजमी है, क्योंकि अब से कुछ दिन बाद देश में होली है और जिस तरह से इस वायरस का असर फैल रहा है लोग खौफ में हैं। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लकेर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक ने कोरोना वायरस को लेकर होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया है।
अब लोगों के मन में डर है कि होली खेलें की नहीं खेलें? ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि होली पर कोरोना वायरस का असर नहीं होगा? लेकिन, इसके लिए कुछ सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है।
अनजान लोगों के साथ होली खेलने से जरूर बचें। वहीं, बीमार लोगों के साथ भी होली खेलने से मनाही की गई है। क्योंकि, इससे संक्रमण फैलने का डर बना रहेगा। वहीं, सावधानी के तौर पर पानी और रंगों के साथ होली खेलने से बचना चाहिए, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण एवं सामान्य सर्दी-जुकाम के संक्रमण में प्रारंभिक तौर पर कोई अंतर नहीं किया जा सकता।
सूखी होली आपको संक्रमण से बचाने में कारगर हो सकती है। विशेषज्ञ होली में केमिकल रंगाें की बजाय प्राकृतिक रंगाें से सूखी हाेली खेलने की सलाह दे रहे हैं ताकि आपको कोई नुकसान न हो।