देश की चर्चित राजनीति पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रेसीडेंट चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान के देहांत के बाद अपनी पार्टी औऱ परिवार दोनों जगह की जिम्मेदारी का निर्वाह रहे हैं. दरअसल चिराग अपनी मां के साथ पटना वाले घर में रहते हैं. अध्यक्ष चिराग पासवान का दिल्ली में भी घर बना हुआ है.

मशहूर दिवंगत नेता रामविलास पासवान औऱ चिराग पासवान के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स से उनके घर के अंदर की फोटोज दिखाई देती हैं. चलिए आज आपको दिखाते है कि अंदर से चिराग पासवान का घर कैसा बना हुआ है:


आपको बता दें कि घर के अंदर ही राम विलास पासवान ने अपने पिता की मूर्ति लगवा रखी थी. दरअसल अपने दादा की पुणय तिथि पर चिराग पूरे परिवार के साथ यहीं श्रद्धांजलि देते हुए नजर आते हैं. घर के अंदर जगह-जगह पर परिवार के सदस्यों की फोटोज लगी हुई देखी गई हैं. दीवारों पर घर के सदस्यों की तस्वीरें लगी हुई हैं.

यहाँ जानकारी के लिए बता दें कि राम विलास पासवान ने दो शादियां रचाई थी. पहली पत्नी का नाम राजकुमारी देवी है. राजकुमारी देवी से उनकी दो बेटियो का जन्म हुआ था. वहीं फिर बाद में रामविलास पासवान ने राजकुमारी देवी को तलाक दे दिया था और रीना से शादी कर ली थी.

गौरतलब है कि चिराग पासवान राम विलास पासवान औऱ रीना पासवान के ही बेटे हैं. 8 अक्टूबर 2020 को राम विलास पासवान का देहांत हो गया था. वह 74 वर्ष के थे.

Related News