फैशन की बात करे तो आजकल इयररिंग्स का चलन काफी है। इयररिंग्स का ढेर सारी वैरायटी और डिजाइन में आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ईयर रिंग दिखाने जा रहे हैं जो आपके लिए सूटेबल होंगे। इस तरह के इयररिंग्स को आप जीन्स-टॉप और सलवार सूट किसी पर भी पहन सकते हैं। कान के झुमके आपके लुक को स्टाइलिश तो बना देते है लेकिन इस तरह के इयररिंग्स आपको यूनिक लुक देंगे।

अगर कॉलेज गर्ल हैं और आपको कलरफुल ईयर रिंग पहनना पसंद है , तो आप इस तरह के डिजाइनर थ्रेड चाँद बाली ईयर रिंग कैरी कर खुद को ट्रेंडी व मॉर्डन लुक दे सकती हैं।

यदि आपको शादी में वेडिंग ड्रेस के साथ मैचिंग और बड़े आकार वाले ईयर रिंग पहनना ज्यादा पसंद है, तो आप इस तरह के ईयर रिंग ट्राई कर सकती हैं। यह ईयर रिंग आपको ब्यूटीफुल लुक के साथ स्टाइलिश लुक भी देंगे।

Related News