इस आईलैंड पर इंसानों से ज्यादा है बिल्लियों की संख्या है, कहलाता है Cat Island
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई ऐसे आईलैंड है, जो अपनी खास और रोचक खूबियो लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको जापान के एक ऐसे ही आईलैंड के बारे में बताने जा रहे है, जहां पर इंसानों की तुलना में बिल्लियों की संख्या काफी ज्यादा है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि जापान के तैसिरोजिम्मा आईलैंड पर इंसान ज्यादा बिल्लियों की संख्या मौजूद है। इसी कारण इसे के कैट आईलैंड भी कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहाँ पर कुत्तों को लाने पर बेहद पाबंदी है, क्योंकि बिल्लियां कुत्तों से बहुत डरती है।