21 साल की उम्र में अगर आपसे कोई पूछे कि ‘जीवन में किया क्या है’?तो शायद आप ये कह दें कि ‘अभी तो सिर्फ 21 साल ही उम्र हुई है| ठीक से ग्रेजुएशन भी कंप्लीट नहीं किया है.’ ज्यादातर आम युवा का जवाब कुछ ऐसा ही होगा. लेकिन क्या आप काइली जेनिफर को जानते हैं. एक 21 साल की लड़की है. जो लिपिस्टिक और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट बेचकर दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति बन गई है|

काइली ने इस मामले में फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग को भी पीछे कर दिया है. ज़करबर्ग 23 साल की उम्र में अरबपति बने थे जबकि कायली ने ये माइलस्टोन सिर्फ 21 साल की उम्र में अपने नाम कर लिया है और इस तरह से काइली जेनर जो फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे युवा अरबपति बन गई है।21 साल की काइली अमेरिकी टीवी की दुनिया की स्टार के साथ किम कोल और कर्टनी कार्दशियन की स्टेप बहन भी है जो सुंदरता के मामले में पूरे विश्व में फेमस है। काइली ने साल 2017 में ट्रेविस स्कॉट (सिंगर) से शादी की। दोनों की एक बेटी भी है।

2016 में शुरू करी थी कॉस्मेटिक कंपनी

काइली जेनर काइली कॉस्मेटिक्स नाम की कंपनी की मालकिन है। उन्होंने तीन साल पहले यानी 2016 में यह कंपनी खोली थी। इस कंपनी की वैल्यू अभी 90करोड़ डॉलर आंकी गई है जिसके प्रॉडक्ट काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। काइली के ब्यूटी प्रॉडक्ट को कई अरबपति और हॉलीवुड सितारे इस्तेमाल करते हैं।

कई सारे हैं काइली कॉस्मेटिक्स के स्टोर

काइली की कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कंपनी ने पिछले साल ही 320 मिलियन डॉलर का काम किया है. जबकि उनकी कंपनी को इस माइलस्टोन तक पहुंचने में सिर्फ 3 साल का वक्त लगा है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टॉम फोर्ड की कॉस्मेटिक कंपनी ईस्टी लॉडर को 500 मिलियन डॉलर की कमाई तक पहुंचने में 10 साल का वक्त लगा. बॉबी ब्राउन कंपनी को इस माइलस्टोन तक पहुंचने में 25 साल का वक्त लगा. दूसरी तरफ लॉरियल ने ये मुकाम 80 साल के बाद हासिल किया. जिस हिसाब से सिर्फ 3 साल में काइली का ये मुकाम वाकई में काबिले तारीफ है.

काइली की ब्रैंड को हॉलीवुड के सेलिब्रेटिज़ बहुत पसंद करते हैं, जिस वजह से उनकी कंपनी सिर्फ 3 साल में ही इस मुकाम तक पहुंच गई. कंपनी की वजह से काइली खुद भी लोगों के बीच काफी फेमस हो गई. इंस्टाग्राम पर उनके 128 मिलियन फॉलोअर्स हैं|

क्‍या कहना है काइली का

काइली जेनर ने फोर्ब्स से बातचीत में कहा, ‘मैं कुछ एक्सपेक्ट नहीं किया था। मैंने भविष्य भी नहीं देखा था लेकिन अब पहचान मिलने पर अच्छा लग रहा है। यह बहुत ही शानदार शाबासी है।

मुकेश अंबानी ने छह पायदान की छलांग लगाई

दूसरी तरफ भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में छह पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. फोर्ब्स ने कहा कि ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस इस लिस्ट में पहले नंबर पर बरकरार हैं. उनके बाद बिल गेट्स और वारेन बफेट का नंबर है. बेजोस की संपत्ति पिछले एक साल में 19 अरब डॉलर बढ़कर 131 अरब डॉलर हो गई|

Related News