भारत की इस झील पर बना है दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ डाकघर
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में हजारों डाकघर बने हैं, जिन से रोजाना लाखों डाक यहां से वहां भेजी जाती है। दोस्तों आमतौर पर डाकघर जमीन पर बना होता है जो काफी ऊंचाई या फिर समतल भूमि पर बना होता है। लेकिन दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे डाकघर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक झील पर बना हुआ है। इस कारण इसे दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ डाकघर भी कहा जाता है। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि विश्व का एकमात्र तैरता हुआ डाकघर भारत में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की डल झील पर स्थित है, जो एक नाव में बना हुआ है। दोस्तो पहले इस पोस्ट ऑफिस का नाम 'नेहरू पार्क पोस्ट ऑफिस' था, लेकिन 2011 में तत्कालीन चीफ पोस्ट मास्टर जान सैम्युअल ने इसका नाम 'फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस' रखवाया। हम आपको बता दें कि ये पोस्ट ऑफिस जिस हाउसबोट में है उसमें दो कमरे हैं, एक कमरा पोस्ट ऑफिस के तौर पर काम करता है और दूसरा कमरा संग्रहालय के तौर पर काम आता है। दोस्तों इस पोस्ट ऑफिस में बने संग्रहालय में भारतीय डाक के इतिहास से जुड़ी सामग्री प्रदर्शन के लिए रखी गई है।