ठंड में शरीर को पानी से दूर रखने में ही लोगों को भलाई लगती है. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि दुनिया में एक ऐसा भी इंसान है, जो 67 साल से नहीं नहाया है,ना ही उसन मुंह तक धोया है, यह हैं 87 साल के बुजुर्ग अमो हाजी।


अमो हाजी के ना नहाने का कारण है कि उन्‍हें पानी से डर लगता है, उन्‍हें इस बात का भी डर रहता है कि अगर वह नहाएंगे तो वह बीमार हो जाएंगे. उनका मानना है कि सफाई उन्‍हें बीमार बना देगी।

हाजी का खानपान भी चौंकाने वाला है, उन्‍हें खाने में जानवरों का सड़ा हुआ मांस पसंद है। उन्‍हें खासकर पॉर्कुपाइन का मांस अच्‍छा लगता है, वह कभी कभी पांच सिगरेट एक साथ जलाकर पीते हैं।


Related News