Torn ankles: इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने पर फटी एड़िया हो जाएगी कोमल और मुलायम, सर्दियों में जरूर आजमाएं ये नुस्खे
लाइफस्टाइल डेस्क। कई लोगों की पांव की एड़िया काफी फटी हुई नजर आती है, जिस कारण उन्हें चलने फिरने में परेशानी के साथ-साथ कई बार शर्मिंदगी से भी गुजरना पड़ जाता है। सर्दियों में फटी एड़ियों की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। कई बार फटी एड़ियों से खून भी आने लगता है। दोस्तों आज हम आपको फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं।
1.फटी एड़ियों को देसी तरीके से मुलायम और कोमल बनाने के लिए एक पके हुए केले को मसल कर फटी एड़ियों पर लगाकर करीब 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से एड़िया धोकर नारियल के तेल की मालिश कर ले। इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में तीन से चार बार करने पर फटी एड़िया कोमल और मुलायम बन जाएगी।
2.आयुर्वेद के अनुसार सर्दियों में फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए चावल का आटा, शहद और सेब के सिरके को मिलाकर पेस्ट बनाकर फटी एड़िया पर लगाकर करीब 20 मिनट बाद एड़िया को हल्के गुनगुने पानी से धोकर जैतून के तेल की मालिश कर ले। इस देसी नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार करने पर एड़िया मुलायम और खूबसूरत हो जाएगी।