मार्केट में बढ़ रहा है कुर्तियों का ट्रेंड, आप भी जरूर करें ट्राई
Third party image reference
लड़कियां कोई भी फंक्शन हो या पार्टी अधिकतर कुर्तियां पहनना ही पसंद करती है। इन दिनों मार्केट में कुर्तियों के काफी अलग अलग डिजाइन देखने को मिल रहे है। देखा जाए तो इन दिनों लान्ग कुर्तियां लड़कियां ज्यादा पसंद कर रही है और इन कुर्तियों के साथ प्लाजो और स्कर्ट ट्रेंड में है आप इनके साथ सिल्वर जूलरी या फिर फंकी टाइप की जूलरी भी कैरी कर सकती है।
अनारकली
Third party image reference
इन दिनों अनारकली कुर्तियां लड़कियों के बीच काफी ट्रेंड कर रहा है। इस अनारकली सूट के साथ आप प्लाजों या फिर स्कर्ट वियर कर सकती है। यदि आपके घर में किसी तरह का फंक्शन या फिर आॅकेजन है तो आप इस तरह की ड्रेस आराम से वियर कर सकती है। ये आपको सिंपल लुक देने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देता है। इस ड्रेस के साथ आप किसी भी तरह की जूलरी वियर कर सकती है।
सिंपल कुर्ती
Third party image reference
वहीं आप अनारकली नहीं पहनना चाहती तो इसके लिए आप सिंपल कुर्ते के साथ स्कर्ट पहन सकती है। जैसे आप ब्लू कलर की कुर्ती सलेक्ट करती है तो इसके नीचे वाइट कलर की स्कर्ट पहन सकती है और साथ ही आप सिल्वर कलर की जूलरी वियर कर सकती है।