24 साल की सुरवीन चावला अब मम्मी बन गयी है| इस एक्ट्रेस ने 15 अप्रैल को एक क्यूट और खूबसूरत लड़की को जन्म दिया है| बॉम्बे टाइम्स की खबर के अनुसार बेबी एकदम स्वस्थ है| सुरवीन पिछले काफी समय से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में थी| इन्होने अपनी बच्ची की पहली तस्वीर भी शेयर की है| आइये जानते है इसके बारे में

लड़की की माँ बनने के बाद सुरवीन ने कहा की, "इस एहसास को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है. इस चीज को सिर्फ अनुभव किया जा सकता है. हम बहुत ही ब्लेस्ड महसूस कर रहे है| सुरवीन ने अपनी बच्ची का नाम रखा है ईवा जिसका अर्थ होता है खुशियों का खजाना|

जब से सुरवीन प्रेगनेंट हुई थी तभी से बॉलीवुड की सबसे हॉट मम्मी बन गयी है| प्रेगनेंसी के दौरान इनकी पहनी गयी ड्रेस और क्यूट तस्वीरों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा था| इन्होने अपनी बेबी बंप की तस्वीरें भी शेयर की थी|

माँ बनने के बाद सुरवीन ने कहा की, "यह बहुत ही खूबसूरत एहसास है, यह अक्षय और मेरे लिए बहुत ही अनएक्सपेक्टेड है. अचानक ही जिंदगी बहुत ही खूबसूरत हो गयी है. अब मुझे आगे अपनी बच्ची का ध्यान रखते हुए जिंदगी जीनी है, अक्षय और मैं बहुत ही ब्लेस्ड फील कर रहे है" इन्होने सोशल मीडिया पर अपनी बच्ची की तस्वीर भी शेयर की है जिसमे उसके पैर नजर आ रहे है| तस्वीर बहुत ही खूबसूरत है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है|

Related News