लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर देखा गया है की त्वचा पर अधिक खिंचाव आने की वजह से त्वचा का लचीलापन खोने लगता है खासतौर पर ऐसी समस्या लड़कियों में ज्याद देखी जाती है जिसकी वजह से उनकी सुंदरता भी कम हो जाती है यहीं नहीं कई बार मनचाह कपड़े पहनने में भी शर्मिदगी महसूस होती है कई बार ये निशान गर्भावस्था और वजन कम करने की वजह से भी ज्याद दिखने लगते है इसकी वजह से छाती, बाजु पेट और जांघों पर अजीब से निशान आने लगते है जो हमारी सुंदरता को कम करते है अगर आप भी इसी तरह की समस्या से परेशान है तो आज हम आपकों कुछ खास उपाए बताएंगे जिससे ये समस्या दूर हो सकती है आइए जानते है


अगर आप अपने बढ़ते वजन की वजह से परेशान है और उसे कम कर रहे है तो आप जैतून के तेल की मालिश जरूर करें क्योकि जैतून का तेल निशानों को हटाने में मददगार होता है जिससे त्वचा पर कसावट आने लगती है इसी तरह आपकों बतादें की गर्भावस्था के दौरान पेट की ऊंचाई बढ़ऩे लगती है ऐसे में आप इस दौरान दिन में 2 . 3 बार जैतून के तेल की मालिश कर सकते है ऐसा करने से त्वचा की मैललिन त्वचा समान रूप से फैलते है जिसकी वजह से पेट पर होने वाले स्ट्रेच माक्र्स के निशान भी कम होने लगते है

आप नहाने से पहले भी कुछ खास उपाए कर सकते है जी हां नहाने के दौरान उससे पहले पेट पर कच्चा दूध, मलाई की मालिश करें जिससे पेट की सुन्दरता बनी रहती है इसके अलावा 2 चम्मच चोकर, 1 चम्मच मलाई, 1 चम्मच गुलाबजल, 2.3 बूंद निम्बू का रस मिलाकर पेट और जांघों पर लगाने से निशान धीरे धीरे कम होने लगते है

Related News