हाथों में रची मेहंदी के रंग को गहरी करती है रसोई की ये खास चीजें
लाइफस्टाइल डेस्क: मेहंदी लगाना लगभग सभी महिलाओं और लड़कियों को बेहद पसंद है किसी भी खास मौके पर फंक्शन या शादी के समय में महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी जरूर लगाती है जो शुभी भी माना जाता है यहीं नहीं मेहंगी सुहाग की भी निशानी भी होती है पर आजकल लडकिया आर्टिफिशियल मेहँदी लगवाना ज्याद पसंद करती है ये त्वचा को नुकसान भी करती है ऐेेसे में आपकों बतादें की हरी मेहँदी लगाना सही होता है, जो शरीर को किसी भी तरह कोई नुकसान नही पहुंचाती है पर अगर आपकी मेहंदी गहरी नहीं होती है तो हम कुछ खास उपाए बताएंगे जिससे ये समस्या दूर होगी आइए जानते है.
ब्यूटी के लिए सरसो का तेल बेहद फायदेमंद माना गया है जो हमारी त्वचा को खूबसूरत रखता है सबसे पहले आप एक कटोरी में थोड़ा सा सरसो का तेल लें और मेहंदी हटाने से आधा घंटे पहले उसे अपने हाथो पर अच्छी तरह से रगड़े उसके बाद जब आप मेहंदी हटा लें तब एक बार फिर से सरसो के तेल को अपने हाथो में लगा लें इससे मेहंदी का रंग डार्क ही रहेगाइसके अलावा आप आचार के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे मेहंदी का रंग गहरा होता है, सबसे पहले आप मेहंदी सुखाने के बाद उस पर आचार का तेल लगा लें वैसे भी अचार के तेल को मेहंदी डार्क करने से लिए सबसे अच्छा और सस्ता उपाय माना गया है जिसे कई महिलाएं इस्तेमाल भी करती है
यहीं नहीं आप नींबू और चीनी के घोल की मदद से भी गहरी मेहंदी कर सकती है इस घोल को लगाने से मेंहदी ज्यादा देर के लिए हाथों में चिपकी भी रहती है जिससे मेहंगी का रंग जल्द फिका नहीं पड़ता है