सलमान की इन 5 हीरोइनों के बेटे हो गए हैं बड़े, केवल एक कर रहा है बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी
सलमान खान जो की बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाते है और इनकी फैन फोल्लोविंग भी काफी ज्यादा है |सलमान खान ने जब से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है एक से बढ़कर एक हित फिल्मे दी है और लोगो के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है |सलमान ने अपना करियर तो संवारा ही साथ ही बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को भी सफल होने में मदद की है |इसके साथ ही सलमान के फैन्स में हमेशा ये उत्सुकता बनी रहती है की सलमान शादी कब करेंगे अपना घर कब बसायेंगे लेकिन आज तक ये मिस्ट्री सुलझ नहीं पायी है |
वही अगर देखा जाये तो सलमान ने भले ही आज तक शादी नहीं की है लेकिन इनके अफेयर्स की लिस्ट काफी लम्बी है और सलमान फिल्मों में भी कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस कर चुके है. सलमान आज भी भले ही बहुत कम उम्र की हीरोइन के साथ फिल्मों में रोमांस कर रहे हो लेकिन एक समय उनके साथ रोमांस करने वाली कई एक्ट्रेस के बेटे आज बहुत बड़े हो चुके है. आज हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएँगे जिन्होंने कभी सलमान के साथ ओन स्क्रीन रोमासं किया था और आज उनके बच्चे काफी बड़े हो चुके है.
भाग्यश्री
भाग्यश्री बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं,उन्होंने कई फिल्मे की है मैंने प्यार सलमान के साथ इनकी सबसे यादगार फिल्म है,भाग्यश्री कामयाब हेरोइन तो ही,एक अच्छी माँ भी है.भले ही आज भाग्यश्री इंडस्ट्री से दूर हो लेकिन उसके बाद भी भाग्येश्री के चाहने वाले कम नहीं हुआ हैं ।उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार हैं ।बता दे की भाग्यश्री ने शादी के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था,वह अपना ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहती थी ।भाग्यश्री के बेटे अब काफी बड़े और हैंडसम हो गए है जो की दिखने में बॉलीवुड के किसी हीरो से कम नहीं हैं और अब भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहा है. ये डेब्यू फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से होगा. इस फिल्म को वसान बाला ने डायरेक्ट किया है.|
माधुरी दीक्षित
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने सलमान के साथ फिल्म हम आपके हैं कौन, साजन जैसी फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में माधुरी का नाम काफी एक्टर के साथ जुड़ चूका हैं लेकिन सब से दूर हो कर माधुरी ने डॉक्टर नेने से शादी की और शादी बाद डॉक्टर नेने के साथ अमेरिका ही रहने लगी ।आप की जानकारी के लिए बता दे की आज माधुरी के दो बेटे जिसमें से एक का नाम रयान है और एक का नाम एरिन है वेअपने दोनों बच्चों का काफी ध्यान रखती है.और उनके दोनों बेटे दिखने में अपनी मां की तरह खूबसूरत है और पढ़ाई करने के साथ ही इंटरनेट सेलिब्रिटी भी है |
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा जो की सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान की पत्नी रह चुकी है लेकिन अब इन दोनों के बीच तलाक हो चूका है और मीडिया में इन दिनों मलाइका अरोड़ा का अर्जुन कपूर के साथ शादी के चर्चे खूब तेजी से चल रहे है साथ ही आपको बता दे मलाइका ने कभी भी सलमान के साथ कोई भी फिल्म नहीं की लेकिन वे सलमान के फिल्म में आइटम नंबर कर चुकी है इसके साथ ही आपको बता दे मलाइका का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है और वो भी अब काफी बड़ा हो चूका है और काफी हैण्ड सम भी है |
करिश्मा कपूर
बॉलीवुड के 90 के दशक की अभिनेत्री करिश्मा कपूर की खूबसूरती आज भी बरकरार है |करिश्मा ने अपने फ़िल्मी करियर में हर बड़े एक्टर के साथ फिल्मे की है जिनमे सलमान के साथ भी उन्होंने कई फिल्मे की है जैसे की अंदाज अपना अपना, चल मेरे भाई, बीवी नंबर वन और जुड़वा |आपको बता दे करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की थी लेकिन इनकी ये शादी टिक ना पाई और इनका तलाक हो गया और इस शादी से करिश्मा के दो बच्चे है जिनमे उनका बेटा कियान कपूर 8 साल का है और देखने में वो बेहद स्टाइलिश है |
रेवती
सलमान खान की ये अभिनेत्री साल 1991 में ई फिल्म लव में काम की थी और इनका नाम रेवती है |इन दिनों रेवती फिल्मे नहीं कर रही है बल्कि वे टीवी सीरियल में नजर आती है |गौरतलब है की सलमान खान की अभिनेत्री रेवती ने सुरेश चंद्र चावड़ा के साथ विवाह किया था और आज इनका बेटा भी हो वो काफी बड़ा हो चूका है |