साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसका फैशन कभी आउट नहीं होता। शादी से लेकर पार्टी तक इसे गर्ल्स और महिलाओं बहुत ही शौख से कैरी करती हैं। लेकिन आजकल साड़ी को पहनने का तरीका बदल चूका है, तो चलिए आज जानते है क्या है साड़ी को पहनने का डिफरेंट और यूनिक तरीका। अगर आप इस तरीको को है तो आपका सिंपल साड़ी भी लाखो में एक लगेगा।


सबसे पहले साड़ी में डिफरेंट लुक पाना चाहती है तो आपको कुछ ऐसे एक्सपेरिमेंट भी ट्राई करने होगें जो आपको फैशन दीवा बना सके। साड़ी में टैसल्स का इस्तेमाल कर आप इसे एक डिफरेंट लुक दे सकते हैं।

सिंपल साड़ी को हैवी बनाना है तो आप टैसल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। टैसल्स का इस्तेमाल आप पल्लू के साथ साड़ी के बीच बीच में भी कर सकती हैं। ब्लाउज में आप उसके वर्क के अनुसार उसी कलर के टैसल्स का यूज कर एक अलग स्टाइल पा सकती हैं।

Related News