लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो अंटार्कटिका में स्थित 'पेंगुइन पोस्ट ऑफिस' को दुनिया के सबसे दूरस्थ डाकघर माना जाता है, जो बेहद ही ठंडा इलाका है। बता दें कि इस अनोखे डाकघर की जिम्मेदारी साल 2022 से 4 महिलाओं को सौंपी गई है।दोस्तों अभी हाल ही में 6000 आवेदकों में से क्लेयर बैलेंटाइन,मैरी हिल्टन, नताली कॉर्बेट और लूसी बूजोन नाम की 4 महिलाओं को इस अनोखे डाकघर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सभी महिलाएं डाकघर से जुड़े कार्य को करने के साथ-साथ इस द्वीप पर पेंगुइन की गिनती भी करेंगी। सबसे अनोखी बात है कि इस डाकघर की जिम्मेदारी निभाते समय 5 महीनों के दौरान इन महिलाओं को बिजली, ताजा पानी और वाइ-फाइ जैसी सुविधाओं के बिना रहना होगा।

Related News