लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी का गर्म गर्म मौसम आ गया है ऐेसे में हर किसी को इस बदलते मौसम में अपना खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है जिससे स्वस्थ रह सके, इस र्माैसम में चेहरे को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो वहीं त्वचा संबंधी भी कई तरह की प्रॉब्लम आने लगती है इस मौसम में कई लोगों की शिकायत ये भी की उनका चेहरा झुलस जाता हैै, जलन होने लगती है, लाल दाने आने लगते है इसके अलावा इस मौसम में सबसे ज्याद प्रॉब्लम देखने को मिलती है फटे होंठो की ऐसे में इस मौसम में उन्हें मुलायम बनाए रखना बेहद जरुरी है अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो आज हम आपकों कुछ खास उपाए बताएंगे जो इस समस्या से तुंरत आराम दिलाएंगे आइए जानते है.


पुदीने की पत्तियों.कोको पाउडर आप 10.12 पेपरमिंट पत्तियों को मसल कर में गुलाब जल मिक्स करें इसके बाद इस पेस्ट को आधा चम्मच कोको पाउडर के साथ मिला लें अब इस स्क्रब को हलके से अपने होठों पर लगा लें औरकुछ देर बाद गुनगुने पानी के साथ कुल्ली करना है और बेहतरीन परिणाम के लिए एक हफ्ते बाद इसे दोहरा सकते है जिससे ये समस्या दूर होती है


इसी तरह आप दानेदार चीनी, नींबू रस और नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है सबसे पहले आप एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच दानेदार चीनी को आधा चम्मच नींबू रस के साथ मिक्स कर लें अब इस पेस्ट को हल्के हाथों से अपने होठों पर मलना है जिससे डेड स्किन और गंदगी साफ हो जाएंगी उसके बाद गुनगुने पानी से अपने होंठों को वॉश करें जिससे जल्द ही समस्या से आराम मिलेगा इसके अलावा आप बादाम तेल और ओटमील से भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते है सबसे पहले आप आधा चम्मच बादाम तेल के साथ एक चम्मच पका हुआ ओटमील मिला लें अब इस स्क्रब को अपने होंठों पर लगाए करीब 5 मिनट के बाद ठंडे पानी के साथ कुल्ला करना है

Related News