12000 रुपये किलो है इन अनोखे मोदक की कीमत, जानिए वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। गणेश चतुर्थी पर लगभग हर भारतीय घरों में मोदक बनाए जाते हैं। हम आपको बता दे की कई लोग बाजार से भी मोदक खरीदकर घर लाते हैं। दोस्तों आमतौर पर मोदक आपको बाजार में 200 रोये से 1000 रुपये किलो तक आसानी से मिल जाते हैं। आज हम आपको ऐसे मोदक के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी कीमत करीब बाजार 12000 रूपए प्रति किलो है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता पिछले साल गणेश चतुर्थी पर नासिक के सागर स्वीट्स ने अनोखे मोदक बनाए थे, जिनको बनाने में सोने के वर्क का उपयोग किया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी की इन मोदक की कीमत 12000 रुपये प्रति किलो थी। बता दे कि हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर इस दुकान पर गोल्डन, सिल्वर और काजू जैसे अनेक प्रकार के मोदक मिलते हैं।